आमतौर पर भारत के लोग पश्चिमि देशों में रहने वाले लोगों अपने से अधिक होशियार मानते हैं इसलिए भारत में पश्चिमी सभ्यता का विकास हुआ है। पर कोरोना वायरस का जो प्रकोप अमेरिका में हुआ है उससे वहाँ की सच्चाई का अंदाजा लगाया जा सकता है। अमेरिका के मुकाबले भारत कोरोना से लड़ने में अधिक सफल रहा है इसका कारण है भारतीय संस्कृति व सभ्यता। आइए हम देखते हैं इस विषय मे भारत के सुप्रसिद्ध संत महर्षि स्वामी जी ने क्या कहा?
यूरोप के देशों को लेकर जो हमारी सोच है वह कोरी कल्पना ही निकली कि वहां पर लोग हमसे ज्यादा बात को महत्त्व देते होंगे ,मूर्ख तो होंगे ही नहीं ,पर जव अमेरिका में लोग लाकडाउन को हटाने के लिए वा कायादा आन्दोलन कर रहे हैं ,तो इस वात पर मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनको यह सब इस बुरे समय में शोभा दे रहा है जहां पर लोगों का मरना बन्द नहीं हो रहा है
महर्षि जी स्वामी जी