आगरा। गोविंदपुरी बल्केश्वर के निवासी प्रमोद कुमार शर्मा के घर भागवत कथा के पांचवे दिन भक्तों को गिरिराज पर्वत की कथा सुनाई गई एवं गिरिराज पूजन किया गया। रोज की तरह आज भी सेकड़ो भक्तों ने घर बैठे कथा श्रवण की। शर्मा परिवार के घर के ठीक सामने स्थित राम मंदिर प्रांगण में आयोजित श्री मद भगवत में बृन्दावन से आए राष्ट्रीय भागवत प्रवक्ता परम् पूज्य श्री संजय शाष्त्री महाराज के द्वारा वाचन किया जा रहा यह आयोजन 24 से 30 जुलाई तक किया जाना है। आयोजन के बाद सोशल डिस्टें सिंग के साथ भंडारा आयोजित किया जाएगा।
आगरा उत्तर प्रदेश के बल्केश्वर में आयोजित होने वाली इस भागवत को आगरा की पहली अनोखी भागवत कहा जा रहा है माना जा रहा है कि लॉक डाउन के बाद होने वाली ये पहली कथा है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है यही नहीं कथा व्यास के साथ कुछ कर्मकांडी ब्राम्हणो के अलावा आयोजकों के साथ कुछ ही भक्तों को कथा में आने की अनुमति है। जहाँ केवल सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों पर कथा रस पान किया जा सकता है। अपना स्वयं का आसन लाना होता है। हाथों को अच्छी तरह सिनिटीज़ किया जाता है जिसके लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।कथा व्यास श्री संजय शाष्त्री के अनुसार उनके जीवन की पहली कथा है जहाँ इतने कम श्रोताओं को कथा सुनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। शाष्त्री जी ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कथा सुनने की अपील की है। और यदि कोई भक्त कथा नही सुन पाया हो वो आयोजको से सम्पर्क कर वीडियो की मांग कर सकता है। और कथा का आनंद ले सकता है।